आज 69 साल के हो रहे रजनीकांत की पहली हिंदी फिल्म ‘अंधा कानून’ देखना कैसा अनुभव है
साल 1981 में तमिल फिल्म ' सत्तम ओरू इरुत्तराई ' रिलीज हुई हुई थी. जबर्दस्त हिट रही इस फिल्म में आज के नेता और उस समय के मशहूर अभिनेता विजयकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म की सफलता इस एक बात से भी समझी जा सकती है कि दो साल के भीतर ही इसके तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी रीमेक आ गए थे. ये…